Jabalpur News: रक्षाबंधन में पुलिस की चालानी कार्रवाई से बिफरे ग्रामीण

Jabalpur News: Villagers angry with police challan action on Rakshabandhan

Jabalpur News: रक्षाबंधन में पुलिस की चालानी कार्रवाई से बिफरे ग्रामीण

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरगी में रक्षाबंधन में साप्ताहिक बाजार के दौरान पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। दरअसल, ग्रामीण बड़ी संख्या में बाजार में आए थे और अपने दो पहिया वाहन हर सप्ताह की तरह बरगी बाजार के ठीक सामने बरगी थाना परिसर में खड़े कर दिए थे।

लेकिन अचानक बरगी थाना प्रभारी ने अपने पुलिसिया अंदाज में ग्रामीण पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी और थाने परिसर में खड़े वाहनों पर हेलमेट चेकिंग और नो पार्किंग का बेस बनाकर 300-400 और 500 रुपए वसूल करने शुरू कर दिए।

ग्रामीणों ने बरगी पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने किसी प्रकार का भी कोई नोटिस बोर्ड थाना परिसर में नहीं लगाया है। ना ही किसी सिपाही या पुलिस के द्वारा दुपहिया वाहन खड़े करते समय किसी प्रकार की भी कोई रोक लगाई। कई वर्षों से ग्रामीण थाने में वाहन पार्क कर रहे हैं जो की मात्रा दो से चार घंटे के लिए किए जाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस द्वारा इस वसूली अभियान में कुछ ग्रामीणों को रसीद दे रहे थे और किसी से 100-200 लेकर गाड़ी छोड़ रहे थे। गौरतलब हो कि बरगी आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां पर रोज काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग के कारण ही बरगी की साप्ताहिक बाजार लगाई जाती है। मजदूर पूरे सप्ताह काम करता है और शुक्रवार के दिन बरगी बाजार में आकर अपना राशन लेता है।

 जितेंद्र पाटकर थाना प्रभारी बरगी ने बताया कि बरगी बाजार में आए हुए ग्रामीणों ने बरगी थाना परिसर दो पहिया वाहन खड़े कर दिए जिससे उन पर चालानिक कार्यवाही की जा रही है हेलमेट और नो पार्किंग जोन के अंतर्गत जिससे ग्रामीण दोबारा थाने में वहां खड़े ना करें।